नैहड़ क्षेत्र में नवसृजित ग्राम पंचायत वेड़िया का शुभारंभ

तीन राजस्व गांवों में दौड़ी खुशियों की लहर, विकास की नई उम्मीदें जगीं

नैहड़ क्षेत्र में नवसृजित ग्राम पंचायत वेड़िया का शुभारंभ
नैहड़ क्षेत्र में नवसृजित ग्राम पंचायत वेड़िया का शुभारंभ

सांचौर। नैहड़ क्षेत्र के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। नवसृजित ग्राम पंचायत वेड़िया का विधिवत उद्घाटन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। वेड़िया, भैंसरों की ढाणी और जोणपुरा–इन तीनों राजस्व गांवों के लोगों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हुई। अलग पंचायत बनने की खुशी में ग्रामीणों ने मिठाइयां वितरित कीं और एक-दूसरे को बधाई दी। नवगठित वेड़िया ग्राम पंचायत को स्वतंत्र पंचायत के रूप में मान्यता मिलने पर ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधियों के कार्यकर्ताओं ने भी समारोह में भाग लेकर ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि नई पंचायत का गठन संपूर्ण क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे स्थानीय जरूरतों का समाधान अब अधिक तेजी से होगा।
उद्घाटन समारोह में पहुंचे अतिथियों ने समय पर उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण अवसर को गौरवान्वित किया। वेड़िया में यह प्रोग्राम आयोजित होने पर पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि पंचायत बनने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जलापूर्ति तथा अन्य सामुदायिक विकास कार्यों में उनकी अहम भूमिका रहेगी। ग्रामीणों का मानना है कि अपनी पंचायत बनने से सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे गांवों तक पहुंचेगा। साथ ही युवाओं और महिलाओं को अधिक प्रतिनिधित्व मिलने से विकास में पारदर्शिता भी आएगी।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान नई पंचायत वेड़िया के पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने नवगठित पंचायत क्षेत्र के भविष्य को लेकर सकारात्मक उम्मीदें जताईं और कहा कि अब विभिन्न योजनाओं का लाभ समय पर मिलेगा।